खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - शहीद राजेन्द्र कुमार राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय कालोटा के उच्च माध्यमिक में क्रमौन्नत होने पर शनिवार को लोकापर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, अतिरिक्त कलेक्टर डाॅ रामअवतार गुर्जर , डीएसपी विरेंद्र मीणा, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासू, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ छोटेलाल गुर्जर, ब्लाक शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र सिंह शेखावत ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. ओमप्रकाश मान ने की। प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि बेटिओं ने हर क्षेत्र में अपना साहस दिखाकर एक अलग पहचान बनाई है इसलिए उनको बेहतर शिक्षा ग्रहण करवा उनको आगे बढने का मौका दे। पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने कहा कि सरकार ने आमजन के लिए अनेक महत्वकाशी योजनाए लागु कर रखी है तथा व्यक्ति को उनका भरपुर लाभ उठाना चाहिए। पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने तीन कमरे व बरामदा बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा सरस्वती के दीप प्रज्जवलन से हुआ। उपस्थित अतिथीयो ने फीता काटकर क्रमोन्त विधयालय का लोकार्पन किया । पुलीस उपाधीक्षक विरेन्द्र मीणा ने दसवी बोर्ड परीक्षा मे 80 प्रतिशत से उपर अंक लाने वाले छात्र छात्राओ को 5000 रूपये तथा 90 प्रतिशत से उपर अंक लाने वाले छात्र छात्राओ को 10000 रूपये देने की घोषणा की तथा प्रधान मनीषा गुर्जर ने छात्र छात्राओ को एक-एक बेग व बी.सी.एम.ओ. खेतडी छोटेलाल गर्जर ने 5100 रूपये दीये पुर्व विधायक ने अपने उधबोधन मे समय-समय पर सहायता प्रधान करने हेतु आश्वस्त किया तथा विधयालय व कालोटा पंचायत मे अपने पिता स्व. श्री मालाराम व अपने कार्यकाल मे करवाये हुये विकाश कार्यो पर प्रकाश डाला। सरपंच फोर्म के अध्यक्ष रसुलपुर सरपंच छोटुराम जांगिड, बबाई सरपंच फुलाराम सेनी, माधोगढ सरपंच सरदाराराम गुर्जर, कार्यक्रम मे भवानीसिंह,मालीराम शर्मा पुर्व उपसरपंच,शिशपाल चबरवाल,रामनिवाश बजाड,बुधराम लाखरीया, नोपाराम वर्मा, महेन्द्र जाखड, पूर्व सरपंच विजयसिंह, ताराचंद, रामअवतार झाझडिया सरपंच दलेलपुा, रामनिवास गुर्जर पूर्व सरपंच माधोगढ सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डाॅ रामकुमार सिराधना ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का माल्यापर्ण कर सम्मान किया।