खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से लूट के आरोपियों से पुलिस ने रूपए व बाइक बरामद की है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी बाढ की ढाणी तन दलेलपुरा निवासी अरविंद उर्फ टकलिया, सुनारी निवासी विकास व ढाणी भगतावाली तन नौरंगपुरा निवासी अंकित उर्फ योगेश गहनता से पुछताछ की तो पुलिस ने अरविंद उर्फ टकलिया व विकास, अंकित उर्फ योगेश की निशानदेही पर लूटी गई राशी, बैग दस्तावेज व बिना नंबर की उल्लेखनिय है कि आरोपितों ने 20 जून की शाम को ककराना से माइक्रोफाइनेंस कम्पनी का कलेक्शन लेकर आ रहे फिल्ड ऑफिसर नरेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर 64 रूपए कागजात लेकर बिना नंबर की अपाचे बाइक पर फरार हो गए थे। आरोपियों पर लूट, चोरी, मारपीट के दर्जनों मामले है।