खबर -जयंत खांखरा
खेतड़ी। जहां एक तरफ भारत सरकार व राज्य सरकारों द्वारा गरीब परिवारों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जाती है उनके उत्थान उनके भरण पोषण तथा आजविका के लिए सरकार द्वारा लोन भी मुहैया करवाया जाता है ऐसी ही एक योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब शहरी और ग्रामीण आवासन मंत्रालय द्वारा मुद्रा लोन भी दिया जाता है । ईस लोन के माध्यम से महिलाओं का एक समूह बनाया जाता है जिसका नाम होता है महिला सहायता समूह इसमें महिलाओं को लोन मुहैया करवाया जाता है और महिलाएं अपना घरेलू काम करके जीवन में आगे बढ़ने के लिए कार्य करती है लेकिन खेतड़ी उपखंड के कंकराना ग्राम की महिला सहायता समूह को बुधवार को एक बड़ा झटका लगा जानकारी के अनुसार कंकराना की महिला सहायता समूह की लोन की राशि करीब 50 हजार रुपए एसवी क्रेडिट लाइन लिमिटेड कंपनी के फील्ड ऑफिसर नरेंद्र जाट निवासी डीग भरतपुर मोटरसाइकिल पर लेकर आ रहा था तब दोपहर करीब 4:00 बजे अज्ञात चोरों ने महिलाओं की राशि लूट ली। पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि नरेंद्र कुमार जाट महिला सहायता समूह की राशि कंकराना की तरफ से लेकर आ रहा था तब रास्ते में बामका की ढाणी के पास चढ़ाई पर एक सफेद रंग की आपाची मोटरसाइकिल पर तीन बाइक सवार आए और नरेंद्र के साथ थप्पड़ मुको से मारपीट की और नरेंद्र के पास से एक थैला जिसमें महिला सहायता समूह की राशि करीब 50 हजार और नरेंद्र कुमार की आईडी तथा पैन कार्ड छीन कर वापस माधोगढ़ व कंकरना की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस हरकत में आई और पुलिस उप अधीक्षक विरेंद्र कुमार मीणा ने बाबई चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह को घटनास्थल पर भेजा और मामले की गंभीरता को समझते हुए पीड़ित नरेंद्र कुमार जाट से पूरी घटना की सूचना लेकर जांच शुरु कर दी।