Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मदन लाल सैनी के अध्यक्ष बनने पर इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत के कार्यालय पर मनाया जश्न

खबर - विकास कनवा 
झाझड़ - मदन लाल  सैनी को राजस्थान भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर झाझड. में इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत के कार्यालय पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। भा ज पा के बसावा मंडल अध्यक्ष बीरबल यादव ने कहा, की सैनी जी के अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओ में नए जोश का संचार हुआ है। इस मौके भाजपा OBC मोर्चा जिला महामंत्री बीरबल भार्गव, गणेश सिंह शेखावत, शोभ सिंह, गौरीशंकर सैनी, नथमल सैनी, बीजू जी नाइ, नोरंग जी नाइ, जगबंधु सैनी, ललित सैनी, चुन्नीलाल कुमावत, राकेश सुरेला, सुशिल सैनी, राकेश सैनी, ज्ञानचन्द सैनी, दीपक सिंह, जीतेन्द्र यादव, लोकनाथ सैनी, भागीरथ महरिया आदि मौजूद थे ।