खबर - राकेश सोनी
कोलसिया ।गाँव बाय पंचायत के अटल सेवा केंद्र में आज राजस्थान फसली ऋण माफी योजना 2018 कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रधान गजाधर ढाका, विष्णु रुथला , रामकरण चौधरी अध्यक्ष जीएसएस बिरोल,रणवीर सिंह अध्यक्ष बाय जीएसएस बतौर अतिथी मौजूद थे। इस मौके पर अतिथियो का ग्रामवासियो की ओर साफ व माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसमें प्रहलाद कुमावत,महेंद्र सेन,नागरमल,ओमप्रकाश,आदि मौजूद थे।इस मौके प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ घोषणा नही करती बल्कि काम करती ह ओर काम में विस्वास रखती राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के अन्तर्गत किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण किये गए।बाय ग्राम में 144 किसानों को 32.07 लाख रुपयों के ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये।भवरसिंह शिवर प्रभारी संचालन किया व आगुन्तको को धन्यवाद ज्ञापित किया।