खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। कस्बे के निकटवर्ती गांव गुढ़ागौड़जी में घुमचक्कर पर स्वर्गीय राधेश्याम मोदी के सुपुत्रों द्वारा जलमंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया। जिस का लोकार्पण उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी ने किया। इस मौके पर विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा है। ऐसा कार्य करना एक बहुत धर्म का कार्य है। मैं मोदी परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद दूंगा भीषण गर्मी में ठंडा शुद्ध पानी पिलाने का जिम्मा लिया है। मोदी परिवार ने प्याऊ ही नहीं गुढ़ा शहर में कई अनेक कार्य धार्मिक कार्य करवाए हैं। इस दौरान शीतलता पेयजल का लोकार्पण का मौका दिया। विधायक ने कहा है आने वाले समय में आप सब को भरोसा दिलाना चाहता हूं अपने आने वाले समय में एक मौका और दिया तो। इन कामों से भी बेहतर काम करूंगा। हमारा दुर्भाग्य रहा है पंचायत हमारे साथ ठीक नहीं नहीं रह पाई जो ग्राम पंचायत हमारे कहने पर काम कर रही थी ग्राम पंचायतों की मेन सड़कों पर साफ सफाई का अच्छा काम किया है जब मैं घर से निकलता हूं तो घुमचक्कर के नजदीक गंदगी देखकर बहुत दुख होता है। आने वाले 15 से 20 दिन में घुमचक्कर से उप तहसील तक जाने वाले रास्ते पर पक्की सड़क डालने का प्रयासरत हू।जो घुमचक्कर से उप तहसील तक पक्की सड़क डाली जा सकेगी। इस दौरान गुढ़ा मंडी अध्यक्ष गणेश गुप्ता,ठा.विजेंद्र सिंह शेखावत, गोकुल पारीक,गणेश गुप्ता, राजु सर्राफ, गिरधारीलाल गुप्ता ,अशोक शर्मा, जुगलशाह, राकेश कस्वां, मनोज शर्मा गुंगारा,राजीव दायमा, शिवराम सांखला,गोविंद सर्राफ, दिनेश सांखला, राजेंद्र सिंह शेखावत, नंदु सिंह शेखावत, सतवीर मेघवाल, रोहिताश मेघवाल,सोम कुमावत,गोपाल कुमावत,विनोज शर्मा,नंदकिशोर केडिया,योगेश, प्रदीप कुमावत, सुनील कुमावत, सोनु कुमावत,मनोज सहित कई व्यक्ति मौजूद थे।