खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।कस्बे के पशु चिकित्सालय में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सक अधिकारियों की मानसिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें झुंझुनू संयुक्त निर्देशक पशुपालन विभाग के जगदीश बरवड़ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान भामाशाह पशु बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरण किए गए। दीपू देवी, हुकम कंवर, पशु बीमा योजना के अंतर्गत कलेम राशि के 40000 रूपये के दो चेक प्रदान किए। इस दौरान मासिक बैठक में डॉ. जगदीश बरबड़ ने सभी संस्था प्रभारियों को निर्देश दिया कि सभी संस्था प्रभारी समय पर संस्थाओं में उपस्थित हो कर कार्यों को संपादित करें। विभाग के द्वारा चलाई जा रही पशुपालकों के द्वारा योजनाओं का लाभ उठाएं । पशुपालकों को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी शेयर करें। इस दौरान संस्था प्रभारी डॉ.मदन ,डॉ.महेंद्र सिंह,डॉ. सज्जन सिंह पशुधन सहायक, उदयपुरवाटी नोडल अधिकारी डॉ मिट्ठू ,बनवारी लाल, गुमान सिंह ,सरदारा राम, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।