खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - कक्षा 10 में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया उपखंड के बडाऊ के इण्डियन शिक्षण संस्थान का परिणाम शत-प्रतिशत रहा । अंग्रेजी माध्यम का 10वी बोर्ड परीक्षा का हिन्दी माध्यम का 10वी बोर्ड परीक्षाों का 95.41%| परिणाम रहा अंग्रेजी माध्यम की छात्रा पारुल सुरोलिया ने सर्वाधिक 93.17% अंक, हिन्दी माध्यम मे प्रवीण गुजर ने 93 % अंक लाकर प्रथम स्थान, पायल मेहता ने 91.50 % अंक, नितू कुमारी 91 % अंक, मोनु सिह ने 90.17 ने लाकर संस्था का नाम रोशन किया अंग्रेजी माध्यम का 10वी बोर्ड परीक्षा मे 18 मे से 16 ने प्रथम तथा 2 ने दितिय स्थान प्राप्त किये आज संस्थान मे उच्च अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को माला पहना कर व मिठाई खिला कर मोमेन्टो देकर संस्था निदेशक फतेहसिह बडाऊ ने सम्मान किया संस्था का कला वर्ग का 100 प्रतिशत परिणाम तथा अल्का जांगिड़ ने कला वर्ग मे 88.80 % अंक प्राप्त किये विज्ञान वर्ग मे 97 % परीक्षा परीणाम रहा तथा छात्रा सुशिला सैनी ने PCM मे 94 % अंक प्राप्त किये सम्मान समारोह मे प्रकाश स्वामी, बंशीधर वर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, मुकेश शर्मा, नन्दुसिह प्रमोद शर्मा, सुभाष शर्मा, श्याम लाल, दलील कुमार, फिरोज खान, राजवीर सिह, मनोज कुमार दुलार सिह, रोताश कुमार नबील खान, रवि कुमार उपस्थित रहे।