खबर - अरुण मूंड
झुंझुनू । जब काम करने की लग्र हो तो उम्र आड़े नही आती है। यह बात जिले के ग्राम ककड़ेऊ कला निवासी व वर्र्तमान मे करीब 32 साल से हाऊसिग बोर्ड झुंझुनूं निवासी रामकरण सिंह दहिया पर फीट बैठती है जब उन्होने कक्षा 10 उत्र्तीण करने की ठानी। रामकरण दहिया ने हाल ही में कक्षा 10 के माघ्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में 62.60 प्रतिशत यानि प्रथम श्रेणी में प्रथम प्रयास में ही यह परीक्षा उत्र्तीण की है। वें झुंझुनूं स्थित नेहरू मार्केट में टेलरींग की दुकान करते है जो आर.के टेर्लस के नाम से है। उन्होने बताया कि 1981 में कक्षा नवीं की परीक्षा दी थी किन्तु उस वक्त आर्थिक स्थिति ठीक न होने से उन्होने टेलरींग का कार्य शुरू कर दिया किन्तु लाम्बा कोचिग कॉलेज झुंझुनूं के निदेशक शुभकरण लाम्बा,जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी नरेश मान व रामकरण सिंह की धर्म पत्नी श्रीमती सुमन देवी जो हाऊसिंग बोर्ड झुंझुनूं स्थिम प्रभात फेरी की निदेशक है, की प्ररेणा से उन्होने यह परीक्षा दी व उत्र्तीण हो गये। उन्होने बताया कि वें दुकान का कार्य सम्पन्न होने केे बाद पढ़ाई करते थे। उन्होने कहा की विवेकानन्द का कहना था जब तक मत रूको तब तक कोई कार्य पूर्ण नही हो जाये। रामकरण सिंह का स्थानिय लाम्बा कोचिंग कॉलेज में माल्यापर्ण कर सम्मान भी किया गया। रामकरण सिंह की जन्मतिथि 1 जुलाई 1969 है।