खबर - सुरेंद्र डैला
सफाई अभियान की खुली पोल, सड़कों पर फैला गंदा कीचड़
बुहाना। उपखंड के अंदर मानसुन ने दस्तक देने के बाद बादल जमकर बरसे। सुबह से लेकर शाम तक उपखण्ड के कस्बों में बरसात का दौर जारी रहा। वही मानसून की बरसात में पंचायत में सफाई अभियान की भी पोल खोल दी।सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ भर गया और नालियां भी गंदगी की वजह से बन्द हो गई। सड़कों पर कीचड़ भरने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही दुपहिया वाहन किचड के अंदर फिसल कर हादसे के शिकार हो रहे हैं कस्बे में अच्छी बारिश होने के बाद किसानों के चेहरे भी खिल गए और खेतो में बुआई का दौर शुरू कर दिया।