Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गढ़ला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन


खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के -गढ़ला कलां गांव के युवाओं ने की जन्मदिन पर नई पहल की शुरुआत।संदीप बांगड़वा के 22 वें जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के युवा ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।ब्लड कैंप में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा 102 यूनिट रक्तदान दिया गया। ब्लड कैंप का शुभारंभ पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा व उदयपुरवाटी प्रधान सविता खरबास ने किया। इस दौरान संदीप गढ़वाल ने लोगों को प्रेरित करते हुए जन्मदिन पर रक्तदान की एक नई पहल की शुरुआत की है। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा,उदयपुरवाटी प्रधान सविता खरबास, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह मैनपुरा, वर्तमान सरपंच नरेंद्र शर्मा,ककराना सरपंच शिशराम खटाणा,अमीर चंद बांगड़वा ,जयराम, मनीराम शर्मा, राकेश गढ़वाल, राकेश कुमार, सहित अनेक लोग मौजूद थे