खबर - अरुण मूंड
झुंझुनूं।रमजान के पवित्र महीने के समापन पर शनिवार को ईदुल फितर का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर ईदगाह में विशेष नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं इस मौके पर ईदगाह पर जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा भी पहुंचे। जिन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। इस मौके पर युवाओं में सुंडा को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला। किसी ने सुंडा से हाथ मिलाए तो किसी ने गले मिलकर बधाई दी। साथ ही सुंडा के साथ सेल्फी लेने वाले युवाओं में भी होड़ मची रही। सुंडा ने इस मौके पर सभी से कहा कि झुंझुनूं एक सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। जिसे कायम रखने में सभी मिलकर आगे भी कार्य करेंगे।