खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। कस्बे के वार्ड न. एक की न्यू बाड़ी में गुरुवार को माँ भगवती क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सांसद पीआरओ अजय लुणायच व जिला युवा बोर्ड सदस्य तुफैल पठान ने विधिवत रूप से फीता काटकर गेंद खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सासंद पीआरओ अजय लुणायच ने कहा की युवाओं के हाथ में देश की बागडोर हैै, खैल से युवाओं का चहुमुखी विकास होगा, तथा वे देश के विकास में अपना योगदान बेहतर रूप से दे सकेगे। वही तुफैल पठान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की खेल से मानसिक व शारिरिक विकास होता है। खेलो को आपसी शौहार्द व खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। प्रतियोगिता का
उद्घाटन मैच नायक क्रिकेट क्लब व अर्शद क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमे नायक क्रिकेट कलब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 80 रन बनाये। जवाब में अर्शद क्रिकेट क्लब ने निर्धारित लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल करते हुए पांच विकेट से विजय हासिल की। इस मौके पर सुरेश सैनी ,सचिन,अजीत नायक, अंकित नायक,गोविंद योगी, राजकुमार नायक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।