खबर - जयंत खांखरा
डीएसपी ने बेटियों के प्रति पेश की बेहतर मिशाल
बेहतर अंक लाने वाली बच्चों को नकद ईनाम देकर किया सम्मानित
खेतड़ी -जहां झुंझुनूं जिला बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाकर एक मिशाल कायम की है वही झुंझुनूं कलेक्टर की पहल अपना बच्चा अपना विद्यालय का कार्यक्रम की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की इसी से प्रेरित होकर खेतड़ी डीएसपी ने एक नई मिशाल पेश की है। डीएसपी विरेंद्र कुमार मीणा ने राजकीय स्कूल के बच्चों को सर्वाधिक अंक लाने पर नकद राशी देने की घोषण की तो बच्चों ने जीतोड पढाई कर डीएसपी के चेलेंज को पुरा कर दिखाया। चैलेज पुरा होने पर गुरूवार को बीलवा के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल में डीएसपी विरेंद्र मीणा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग का एक अनोखा संगम देखने को मिला। स्कूल परिसर में झुंझुनूं जिले के सिंघाना यातायात पुलिस व स्पेशल टीम इंचार्ज विरेंद्र यादव, खेमचंद, नरेश निवार्ण समाजसेवी राजअवतार जांगिड ने यातायात के नियमों की प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एसपी मनीष अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि एसडीएम संजय कुमार वासू, एडीईओं प्रमोद आबूसरिया, प्रधान मनीष गुर्जर , डीएसपी विरेंद्र मीणा, अनुराधा मीणा थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच हरिराम गुर्जर ने की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने कहा कि उन्होनें मोबाइल व इंटरनेट का प्रयोग सावधानी से करे तथा पढ़ाई में संबंधित जानकारी के लिए इसका उपयोग बेहतर है, क्योकि इस डिजिटल युग में साइबर क्राइम अधिक बढ़ रहे है तथा सोशल मिडिया पर एक फोटो अपलोड करने से कई समस्याएं उत्पनन हो सकती है। प्रधान मनीषा गुर्जर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटिया दो घरों को रोशन करती है, लेकिन बेटियो का कोई घर नही होता। इस विद्यालय की बेटियों ने यह सिद्व कर दिया कि मेहनत ओर लगन से बेटिया समाज में अपनी विशेष पहचान बनाती है। डीएसपी विरेंद मीणा ने कहा कि उन्होनें उनके जीवन में हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है तथा कहते की एक सफल इंसान के पिछे महिला का हाथ होता है तो उनके जीवन में उनकी धर्मपत्नी अनुराधा मीणा ने जीवन में कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया था तथा इससे प्रेरित होकर उन्होनें स्कूल के बच्चों का एक वर्ष पूर्व बातो ही बातो में चैलेंज दिया तथा आज सस्कूल के बच्चों ने चैलेज स्वीकार कर बाजी मारी तो इससे मुझे बेहतर खुशी प्राप्त हुई है। डीएसपी विरेंद्र मीणा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार अगर इस स्कूल का कोई बच्चा राज्य स्तर पर मेरिट में स्थान प्राप्त करता है तो डीएसपी की ओर से उसकी पढाई का पुरा खर्चा वहन किया जाएगा। इस दौरान को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं वंदना जांगिड, पिंकी कुमारी व दिक्षा शर्मा को दस हजार व 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले कमलेश, मुक्ता कुमारी, मीना कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनम, पियुष महरानियां, दीपिका स्वामी, सोमवीर, दीक्षा आर्या सहित छात्र –छात्राओं पांच हजार रूपए डीएसपी विरेंद्र मीणा की ओर से नकद ईनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भामाशाह सुरेश कानोडिया, बीईईओं रूपेंद्र सिंह शेखावत, अनुराधा मीणा, थानाधिकारी खेतडीनगर किरणसिंह यादव, स्पेशल टीम प्रभारी विरेंद्र यादव, खेमचंद, नरेश सिंह, प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा, कमलेश शर्मा, अनिल कुमार, जयवीर सिंह, कैलाश, राजवीर सहित अनेक लोग मौजूद थे।
इसी स्कूल में एक कार्यक्रम में डीएसपी ने दिया बच्चों को चैलेंज
एक साल पूर्व डीएसपी विरेंद्र मीणा ने बच्चों को इसी स्कूल में चैलेज दिया था, डीएसपी विरेंद्र कुमार मीणा स्कूल के स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर आए थे। तो स्कूल के बच्चों का अनुशासन व पढ़ाई के तरीके को देखकर डीएसपी ने बच्चों से 80 व 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर नकद ईनाम राशी देने की चेलेंज दिया था स्कूल स्टाफ ने बच्चों से चैलेंज को जागरूक किया तथा कड़ी मेहनत से पढाई करवा चैलेंज को पुरा कर दिखाया।