खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। कस्बे के अारकेजेके बरासिया पीजी महाविधालय मे गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर का अायोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ तहसीलदार मांगेराम पूनिया ,विकास अधिकारी रामनिवास ,पार्षद राकेश नांदवाला ,प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ,समाजसेवी सजन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। पंतजलि योग समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ योग प्रशिक्षक रामपाल सिहाग ने शिविर मे योग साधको को योग क्रियाओ का अभ्यास करवाया। इस मौके पर लीलाधर छापड़िया ,मोंटू सोनी सहित अन्य योग साधक मौजूद थे। वही कस्बे के टैगोर पब्लिक स्कूल में भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर (संकल्प से सिद्धि ) नव भारत का निर्माण योग संकल्प के रूप में मनाया गया। शिविर का शुभारंभ एकेडमिक डाइरेक्टर दीक्षा अहलावत ,प्राचार्य रणधीर काजला ,अनिल शर्मा व संतोष शिवनीवाल ने दीप प्रज्ज्लवन करते हुए किया। एकेडमिक डाइरेक्टर दीक्षा अहलावत ने बच्चो को स्वस्थ शरीर व स्वस्थ दिमाग के लिए रोजाना योगाभ्यास व प्राणायाम करने की बात कहते हुए योग से मिलने वाले उपायों की जानकारी दी। वरिष्ठ योग प्रशिक्षक रामपाल सिहाग ने विधार्थियो को योगिग क्रियाओ का अभ्यास कराया।