प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरा चरण आज बुधवार से सुरु हुआ जो ग्राम पंचायत ढाणियां नवलगढ से सुरुवात की जिसमे के अटल सेवा केन्द्र में की जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान
नवलगढ़- प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण के पहले दिन गांव ढाणियां नवलगढ के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच, सरपंच और का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों अभाव अभियोग व समस्याए सुनते हुए खाद सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पीने के पानी बिजली संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों का समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि गांवों के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। इस दौरान प्रधान कहा जो भी समस्या आयी ह उनमे जो ब्लॉक लेवल की उनको यही व जो जिला लेवल की ह उनको जिला लेवल पर जो राज्यसरकार से ह वो वहा से सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द ही कर दिया जाएगा इस मौके सरपंच पिंकी सैनी पंचायत समिति सदस्य रवि सैनी सीईओ जेपी बुनकर,उपखंड़ अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा तहसीलदार पूर्णसिंह विद्युत विभाग के axen बी.एल जांगिड़ विकाश अधिकारी सुखदेव सिंह मंडावरिया पीओ बंसीधर कालेर पीएचडी जेएन राकेश ओला व समस्त अधिकार मौजूद थे
स्कूलों में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मिश्रा अंटावाली ढाणी में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया विधार्थियो व शिक्षकों से रूबरू होकर विद्यालय विकाश को लेकर चर्चा की।प्रधानाचार्या ने आभार प्रकट किया इस मौके पर सरपंच प्रतिनिदि रामनिवाश सैनी ओमप्रकाश सैनी पंच सुभाषचंद्र पंच केसरदेव पंच सुनील कुमार रामनिवाश डीलर भागचंद सुरेश कुमार संदीप झाबरमल जगदीस प्रशाद प्रमोद बाबूलाल रविकुमार राधेश्याम अशोक कुमार समेत आदि ग्रामीण मौजूद थे
कार्यक्रम में पूर्व सेनिको शहीद वीरांगना व सहीद परिजनों का भी समान किया जाता ह लेकिन आज गांव एक पूर्व सैनिक का देहांत हो चुका ह इस कारण पूर्व सैनिकों का सामान समारोह नही किया गया