खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। दहेज प्रताड़ना करने वाले दहेज के लोभी पति को खेतङी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि श्रीमती कल्पना देवी निवासी नालपुर ने न्यायालय के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पति प्रदीप कुमार पुत्र दयाराम जाट निवासी कारोता थाना नांगल चौधरी हरियाणा उसके साथ मारपीट करता है और दहेज के लिए प्रताड़ित करता है और दहेज के लिए एक कार एवं 5 लाख रू. की मांग करता है। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जांच के दौरान दहेज प्रताड़ना और दहेज के लोभी प्रदीप कुमार पुत्र दयाराम जाट को नांगल चौधरी हरियाणा से गिरफ्तार किया जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।