सूरजगढ़ । उपखंड मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीणों इलाको में गुरुवार को हुई मानसून की बरसात ने लोगो को राहत दी है। वही किसानो के चेहरे भी बरसात के बाद खिले खिले नजर आए। दोपहर बाद से ही दिन भर बारिश का दौर लगातार जारी रहा। तेज गर्जना के साथ मेघ बरसने से आमजन के साथ किसानो को राहत मिली। दिन भर चले बारिश के दौर से शहर के मुख्य मार्गो व अनाज मंडी समेत अन्य स्थानों पर पानी के भराव होने से स्थानीय लोगो को दिक़्क़तों का सामना भी करना पड़ा। अनाज मंडी के व्यापारियों ने बताया की मंडी क्षेत्र में पानी निकासी के माकूल प्रबंध नहीं किये गए है। जिस कारण मंडी में थोड़ी सी बरसात के बाद ही पानी भर जाता है। भरे पानी के कारण व्यापार करना तो दूर यहां रहना भी दूभर है। व्यापारियों ने बताया की अभी तो मानसून की पहली ही बारिश में ऐसे हालात है तो आगे के समय में अगर प्रसाशन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाये गए तो हालत और भी बदतर हो जायेंगे। व्यापारियों ने पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था करे जाने की मांग की है। वही फरट चौराहे के पास भी सड़क ने नदी का रूप ले लिए जो आसपास के घरो में भी पहुंच गया जिसकी निकासी के लिए भी स्थानीय वाशिंदो ने मांग की है।वही वार्ड दो में भी पानी निकासी के पर्याप्त प्रबंधन के कारण जल भराव की समस्या वार्डवासियों के सामने आई ।
इनका कहना है
कस्बे में गुरुवार को हुई बारिश के बाद जहां पानी भराव की समस्या आई दूर करने के लिए नगरपालिका पूरी तरह तत्पर है। मड पम्प लगाकर पानी की निकासी की जा रही है। पालिका क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है।
हेमंत सिंह तंवर ,अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका सूरजगढ़