खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ -उपखंड मुख्यालय व अासपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे शनिवार को ईद पर्व पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। पुराने पोस्ट ऑफिस के पास स्थित ईदगाह मे मौलवी मोहम्मद इक़बाल ने ,वार्ड 6 की व्यापारियों की मस्जिद ,वार्ड 12 की लुहारा की मस्जिद व वार्ड 2 की मस्जिद मे मोलवीयों ने मुस्लिम भाइयों को कुरान की पाक अायतों को सुनाकर ईदगाह की नमाज अदा करवाई। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर मोती खान,मोहम्मद अब्दुल ,सलीम ठेकेदार ,इशाक मोहम्मद ,रफीक खान ,शौकत अली ,लियाकत पठान ,बाबू खान ,जिला युवा बोर्ड सदस्य तुफैल पठान ,जाकिर खान ,मुबारिक मोहम्मद ,खुशी मोहम्मद ,युसूफ खान सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं बड़ो के साथ साथ बच्चों व महिलाओ मे भी इस त्यौंहार के प्रति खास लगाव नजर अाया। भाजपा नेत्री व झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ,विधायक श्रवण कुमार,पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल,प्रधान शुभाष पूनिया ,भाजपा नेता व शिक्षाविद सुरेंद्र अहलावत ,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा ,पूर्व पालिकाध्यक्ष व सहवृत सदस्य नरेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनो से जुड़े लोगो ने मुस्लिम भाईयो को ईद की मुबारकवाद दी।