खबर - राजेश वैष्नव
दांतारामगढ़। दांता में ग्राम पंचायत के पास एक गोदाम पर रात को ११ हजार केवी बिजली का तार टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि रात को कोई मजूदर वहां नही था। बीजू चाहर के इस गोदाम पर निर्माण कार्य चल रहा हे दिन मे तो वहां मजूदर आदि थे लेकिन ११ हजार केवी का जार रात को गिरने से अनहोनी बच गई। बीजू चाहर ने बताया कि लाईन को हटाने के लिए बार बार विद्युत निगम के अधिकारियो से आग्रह किया जा चुका है लेकिन बिजली की लाईन काफी नीचे होने के बावजूद नहीं हटाई जा रही है।