Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पौधों की सार संभाल जरूरी : डॉ. राजकुमार शर्मा

खबर - विकास कनवा 
देवगांव नूआं में पौधारोपण, जिप सदस्य दिनेश सुंडा रहे मौजूद
नवलगढ़ । नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा है कि केवल पौधे लगाने से ही पर्यावरण सुधार नहीं होगा। इनकी परवरिश भी पूरी ईमानदारी से करनी होगी। अकसर देखने में आया है कि सैंकड़ों-हजारों पौधे लगा तो दिए जाते है। लेकिन फिर सार संभाल ना होने से वो पनपते नहीं। डॉ. शर्मा विश्व पर्यावरण दिवस पर देवगांव नूआं में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा की पहल पर ग्राम पंचायत भवन में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सुंडा ने कहा कि वे तो जहां भी जाते है युवाओं को एक पौधा लगाने की शपथ जरूर दिलवाते है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी पितराम कालेर, रामकुमार खरींटा, मास्टर मूलचंद मेघवाल, मनोहरसिंह, अक्खेसिंह शेखावत, सुरेंद्र राजपूत, हीरालाल मेघवाल, रतनसिंह खरींटा, ओमप्रकाश खरींटा, अंतू, जगदीश शेखावत, कपिल, वीरेंद्र पंच, सुल्तान खान, मदनसिंह, मनोहरलाल पंच, वीरेंद्र सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।