खबर - जयंत खांखरा
खेतङी- उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए उपखंड के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई बैठक में ब्लॉक आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर कमलेश कुमार शर्मा ,बीसीएमओ डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर, तहसीलदार बंशीधर योगी ,विकास अधिकारी श्रीमती शशि बाला बी ई ई ओ रूपेंद्र सिंह शेखावत थाना अधिकारी हरदयाल सिंह, किरण सिंह यादव ,अध्यापक ओम प्रकाश गुप्ता, अधिशासी अभियंता एवीवीएनएल गजानंद सैनी, सहायक अभियंता सुभाष सैनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे उपखंड अधिकारी ने सभी को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस बार खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में योग दिवस ऐतिहासिक ही मनाया जाएगा हर अधिकारी कर्मचारी इस में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएं और सभी 10 व्यक्तियों को मोटिवेट कर साथ लेकर आएं। विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए वासु ने कहा कि हर ग्राम पंचायत और ढाणियों में भी योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए नगर पालिका के कर्मचारी सुरेश को निर्देशित करते हुए कहा कि पोलो ग्राउंड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाएं और कल से ही सभी सुबह 6 बजे योगाभ्यास के लिए आयें और योगाभ्यास करें। साथ ही वासु ने कहा कि हर व्यक्ति को योग का महत्व समझना चाहिए योग करने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।