Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपखंड कार्यालय के बाहर अखिल भारतीय किसान सभा के किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

खबर - विकास कनवा
अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष विद्याधर गिल के नेतृत्व में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
उदयपुरवाटी कस्बे के उपखंड कार्यालय के बाहर अखिल  भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष विद्याधर गिल के नेतृत्व में किसानों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के पूर्व किसानों ने उपखंड कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार को बताया किसान गरीब जन विरोधी पार्टी। बिजली विभाग के एक्सईएन विधायक के दबाव में आकर गरीब किसानों के वीसीआर भर रहे हैं।भोडकी गांव में लाइट कटौती के दौरान किसानों के घरों में जाकर वीसीआर भरे गए हैं। वर्तमान विधायक ने जो आए दिन गरीब किसानों के वीसीआर  भरवा रहे हैं। भाजपा कांग्रेस ने किसानों को ठगा है। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष विधादर गिल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है स्वामीनाथ आयोग की सिफारिश अनुसार फसल की लागत का डेढ़ गुना भाव दिया जाए। किसानों को तमाम कर्जत से उसे माफ कर उन्हें कर्जा मुक्त किया जाए। श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन को निरस्त किया जाये। ठेका प्रथा समाप्त की जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थाई किया जाए। आवारा पशुओं की व्यवस्था की जाए। न्यूनतम वेतन ₹18000 प्रतिमाह किया। जिले में नहर लाई जाए पेयजल संकट को हल किया जाए। कृषि बीमा में किसान की लूट बंद की जाए। नवलगढ़ में सीमेंट से कंपनियों के लिए कृषि भूमि का अधिग्रहण निरस्त किया जाए। किसान मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के लिए 18 वर्ष का होने पर ₹5000 का मानसिक पेंशन दी जाए। अनेक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आगे जो उच्च स्तरीय कमेटी एकता मंच अमराराम के नेतृत्व में निर्णय होगा उसके अनुसार हम आगे काम करेंगे। अखिल भारतीय किसान जिलाध्यक्ष विद्याधर गिल, अखिल भारतीय किसान तहसील जिलाध्यक्ष मूलचन्द खरीटा, बनवारी लाल सैनी ,नत्थूराम सैनी, एडवोकेट राम निवास सैनी, महावीर खरबास, शिवनाथ सिंह महला, हनुमान सिंह , पार्षद अजय तसीड़, कैलाश तवर, रामधन सैनी, सहित अनेक लोग मौजूद थे