खबर - विकास कनवा
किशोरपुरा में करणी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, चंवरा की टीम रही विजेता, किशोरपुरा उपविजेता
हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है:- किशोरपुरा
क्रिकेट में हंसमुख हारने वाला ही विजेता है:- किशोरपुरा
चंवरा- खिलाड़ी की सबसे बड़ी गलती है गलती हो जाने का डर उन्हें फिर से जिद, दृढता, समपर्ण, जूनून, अभ्यास से हंसमुख रहकर बाजी जीतनी चाहिए उक्त वाक्य श्री मीनसेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा के है वे आज करणी क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2018-19 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथी पद पर बोल रहे थे उन्होनें कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार-जीत बड़ी बात नही है उनका कहना था कि यदि प्रतिभागी खेल को सकारात्मक सोच के साथ खेलेगा तो उसका बोद्धिक विकास होगा जिससे उसके शारीरीक विकास में सहायक सिद्घ होगा। किशोरपुरा ने कहा कि आज के समय में खेलों से व्यक्ति राष्ट्रीय नही अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है वंही राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश की कई सरकारी सेवाओं में सीधा ही नियुक्ति प्राप्त कर सकता है विशिष्ट अतिथि श्रवण सिंह गुढा ने कहा कि ग्रामीण क्षेञ की प्रतिभाओं काे केवल तलाशने की जरुरत है बस निखार तो अपने आप आ जाता है इसी तरह अपने उदबोधन में विशिष्ट अतिथी रा़. सीनियर माध्यमिक विधालय के प्रिंसीपल कपील कुल्हरी एंव पूर्व प्रधानाचार्य भींवाराम मेघवाल, प्रकाश मीणा गुड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेञो में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहना चाहिए!
करणी कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2018-19 दिनांक 17 से 27 जून तक करीब दस दिन तक चली जिसमें खेतड़ी, नीमकाथाना एंव अन्य आस-पास की तीस टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता के फाईनल मैच में किशोरपुरा और चंवरा के बीच रोमांचक मैंच हुआ जिसमें चंवरा ने किशोरपुरा को पांच विकेट से हराकर मैच जीता और चंवरा विजेता व किशोरपुरा की टीम उपविजेता रही! कार्यक्रम में चंवरा की विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी व ग्यारह हजार रुपये का नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया वही मैन ऑफ द सिरीज का पुरुस्कार किशोरपुरा की टीम के खिलाड़ी संदीप सिंह शेखावत को दिया गया ओर मैन ऑफ द मैच का गौरव धर्मपाल गुर्जर ने हासिल किया! इस मौके पर क्रिकेट कमेन्ट्रेटर दिव्यांग निशक्तजन कुंजबिहारी सैनी चंवरा को भी सम्मानित किया गया! कार्यक्रम चामुंडा माता मंदिर के मंहत संत जगदिशानंद महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सुरेश मीणा किशोरपुरा थे जबकि विशिष्ट अतिथी श्रवण सिंह गुढा, प्रिंसीपल कुलदीप कुल्हरी, पूर्व प्रधानाचार्य भींवाराम मेघवाल, नरेन्द्र सिंह शेखावत, राजेश खटाना, सरपंच प्रतिनिधी शिम्भुदयाल सैनी, भागीरथ पंच, ओमप्रकाश मीणा, किशन सिंह पूर्व कप्तान, कैलाश सैनी, विक्रम सिंह शेखावत, रामजीलाल शर्मा, प्रकाश मीणा गुड़ा थे कार्यक्रम में लोकेन्द्र सिंह सोमदेव गुगल, गोलू मीणा, लोकेन्द्र सिंह, मोनू सिंह, देवेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र सिंह, अजय सिंह, सचिन कुमावत, अनिकेत कुमावत, भरत सिंह, जयदिप, सोनू सिंह, संजय सिंह, जयदीप सिंह, कैलाश मेघवाल, पंकज मीणा, अनील मीणा, नंद सिंह ताईवान, ईश्वर सिंह, विकास मीणा, विनोद मेघवाल, जीवण सिंह, सज्जन जांगीड़, सुरेश सैनी, लाला कुमावत, लीलाराम खटाना, मुकेश शर्मा, नरपत सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में दर्शक एंव ग्रामीण मौजूद थे!