Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व ऊर्जा मंत्री ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी - ग्राम पचायत रामकुमारपुरा की जाट की ढाणी में रविवार को शहीद राजु सिंह जाट के नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ऊर्जा मंत्री डा.जितेन्द्र सिंह ने  किया इस मौके पर  डॉक्टर सिंह ने कहा कि खेलकूद के साथ-साथ इस भरी गर्मी में युवाओं को पेय पदार्थ का अधिक उपयोग करना चाहिए और लू से बचने के लिए मैच भी सुबह शाम में खेलने चाहिए । कार्यक्रम मे रामकुमार पूरा सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह , अब्दुल गफ्फार, बलबीर मीणा  ,मुकेश कुमार जागिड़, बलबीर सैनी ,राजु शर्मा मातादीन  , तारा चन्द,  सुनील , राधेश्याम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।