खबर - राजेश वैष्णव
पारीक परिवार ने की घोषणा
दांतारामगढ़। रूपगढ़ के पुरोहितजी की ढ़ाणी स्थित गाबली बाबा धाम में प्राथमिक चिकित्सालय खोलकर सरकार को सुपुर्द किया जाएगा। यह चिकित्सालय गाबलीबाबा धाम के फूलचंद पारीक की स्मृति में बनवाया जाएगा। पारीक के समाधि पूजन कार्यक्रम के दौरान गुरूवार को गाबली बाबा धाम पर रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज की उपस्थिति मे यह घोषणा की गई। इस दौरान फूलचंद पारीक के सुपुत्र रमाकांत पारीक ने कहा कि बाबूजी की इच्छा थी कि वे गांव के लोगो को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले इसी को लेकर प्राथमिक चिकित्सालय का भवन बनवाकर सरकार को सुपुर्द किया जाएगा और सरकार से आग्रह कर सरकारी चिकित्सालय की सेवाए शुरू करवाई जाएगी। पारीक ने बताया कि अगले माह गाबली बाबा धाम में कैसर रोग जॉच का विशाल शिविर आोजित करवाया जाएगा जिसमें कैसर रोग की जॉच व उपचार किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान अशोक जाखड़, उपप्रधान बंसत कुमावत, पूर्व सरपंच भगवानाराम छब्बरवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।