Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गायत्री स्कूल सीनियर आर्ट्स का भी परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत


नवलगढ - - संस्कारों की जन्मभूमि के नाम से सुविख्यात - गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ का सीनियर सेकेंडरी आर्ट्स 2018 का परीक्षा परिणाम 100% रहा है। प्रवक्ता विद्याधर साँखला ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं स्टाफ को बधाई दी ओर कहा कि सीनियर आर्ट्स ओर कॉमर्स में सभी विद्यार्थी अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होना व् दोनों का ही परीक्षा परिणाम 100%  रहना छात्रों की लग्न, मैहनत व स्टाफ के समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ने माला पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर सम्मान किया l परीक्षा प्रभारी राजेश चौहान ने बताया कि गायत्री विद्यापीठ की सीनियर बोर्ड आर्ट्स में कुल 34 विद्यार्थियों में से 25 को प्रथम श्रेणी, ओर 9 छात्रों के द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुई है,l
अनिता असवाल पुत्री  सुभाष असवाल - 79.80%,
उजाला सैनी पुत्री  पूरन मल - 79.20%,
सोनू चावला पुत्री रामजीलाल - 79%,
रेखा चौहान पुत्री  खेम चंद - 77.60%,
उम्मेद चौहान पुत्र  सुरेश चौहान - 77.20%,
पूजा बागङी पुत्री  झाबर मल-77%,
अंजलि सैनी पुत्री  बजरंग लाल - 75.20%,
उमा चावला पुत्री  गोपी राम - 74.25% सहित बहुत से विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त होने पर स्कूल मे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। 
गायत्री स्कूल में होने वाले DTS, MTS से कमजोर से कमजोर विद्यार्थी के परीक्षा परिणाम में भी आकर्षक सुधार हुआ है।  गत सत्र में गायत्री स्कूल की 10 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर व्याख्याता कैलाश सैनी, विजय दायमा, अखिलेश चावला, शंकर लाल, अलोक दायमा सहित कई लोग उपस्थित उपस्थित थे l