Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्कूटी पाकर छात्राएं खुश

खबर - राकेश सोनी 
कोलसिया।गाँव जाखल के  राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के शानदार रिज़ल्ट पर शुक्रवार को स्कूटी वितरण समारोह मनाया गया।अध्यक्षता सरपंच निर्मला कंवर ने की।मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मेहता व एडीओ  रविंद्र कृष्णिया थे।विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र पारीक,सूबे विक्रम सिंह, सत्येंद्र सिंह, हनीफखां थे।प्रधानाचार्य जयसिंह सिहाग ने बताया कि सरकार की देवनारायण योजना के तहत विद्यालय की तीन छात्राएं तनिषा, अनिता कुमावत व पिंकी मीणा को स्कूटी दी गई हैं।अतिथियों ने उनको साफा पहनाकर चाबियां सौंपी।जबकि रिंकू,अनिता,अफ़साना,रुखसाना को लैपटॉप दिए गए।विद्यालय में टॉपर रहने वाले11 विद्यार्थियों को सत्येंद्र सिंह की ओर से एक-एक हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।10वीं बोर्ड में सर्वाधिक 91 प्रतिशत अंक लेने वाले प्रवेन्द्र सिंह का भी सम्मान किया गया।समारोह बाद विजय जुलूस निकाला गया जिसमें पूरा गाँव डीजे की धुन पर थिरका।विद्यालय के शानदार रिज़ल्ट को लेकर हर वर्ग में उत्साह नजर आया।इस अवसर पर नवरत्न सिंह, किशन सिंह राव,अशोक कुमार, रवि चौधरी,रफ़ीक, शीशराम,परमेश्वर कुमावत, पंकज, विनोद कुमावत आदि उपस्थित थे।