Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देव ऋषि नारद आज भी जीवित है पत्रकारिता के रूप में- उमराव सिंह

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी-खेतड़ी आदि समय के पत्रकार देव ऋषि नारद की विचारधारा आज भी धरती पर पत्रकारिता के रूप में जीवित है यह बात बुधवार को अंबेडकर पार्क में आयोजित नारद जयंती के उपलक्ष में पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान खेतङी नगर पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत ने कही सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गोविंदराम हरितवाल व अध्यक्षता पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने की विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल के जिला महासचिव गोकुल चंद सैनी वीर वीरांगना पत्रिका के संपादक भारती भाई थे समारोह को संबोधित करते हुए भारती भाई ने बताया कि आदि काल में देवर्षि नारद भी तीनों लोकों में लोक कल्याण के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करते थे उनकी सूचनाएं सत्य पर आधारित होती थी उसी प्रकार आज के समय में भी पत्रकारों को सत्य पर आधारित खबरों का प्रकाशन करना चाहिए जिससे समाज में उनकी विश्वसनीयता बनी रहे। इस दौरान नगर पालिका  व भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर पत्रकार नरेंद्र स्वामी ,जयंत खाँखरा ,कृष्ण कुमार गांधी, रमेश कुमार, विकास पारीक ,राकेश वर्मा ,सुरेंद्र तिवारी ,अभिमन्यु पाराशर ,संतोष रोजड़ा सहित उपखंड के सभी पत्रकार तथा पारस वर्मा सुरेश पांडे पवन शर्मा गिरवर सिंह कामरान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।