खबर - हर्ष स्वामी
उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिारियों की ली बैठक
खेतड़ी नगर -हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष शर्मा दो दिवसीय दौरे पर खेतड़ी नगर पहुंचे। सीएमडी ने मंगलवार सुबह खदान, कंसंट्रेटर प्लांट, पायलेट प्लांट, स्मैल्टर, वायरवार, रिफाईनरी प्लांट का निरीक्षण। उन्होंने केसीसी खदान में कार्य कर रही एसएमएस कंपनी व केसीसी प्रोजेक्ट के अधिकारियों से माइंस में हो रहे उत्पादन कार्य की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियोंको आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सीएमडी संतोष शर्मा के साथ आए डायरेक्टर खदान एसके भटाचार्य, सलाहकार एके सेन व केसीसी कार्यपालक निदेशक आरके शाहने लखानी वाला खदान के 180 मीटर लेवल में जाकर खदान में हो रहे उत्पादन की जानकारी एसएमएस कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट केआर राव से ली। साथ ही कंसंट्रेटर प्लांट की खराब पड़ी मशीनों की मरम्मत करवाने व स्क्रेप को एक जगह जमा करने के निर्देश दिए। इस दौरान पायलेट प्लांट का दौरा करते हुए कहा कि कम लागत में व्यस्ट मेटेरियल से सोना व सिल्वर निकालने का निदेश दिया साथ ही स्मैल्टर प्लांट का दौरा करते हुए प्लांट में जगह-जगह बिखरे हुए स्क्रेप को जमा कर बेचने के निर्देश दिए। सीएमडी ने बंद पड़े सभी प्लांटों का दौरा कर खराब हो रही मशीनों को उपयोग में लाने की बात कही। शाम को सीएमडी ने अधिकारियों से वार्ता की। इस अवसर पर सीएमडी ने प्याऊ का उदघाटन भी किया। इस मौके पर वीके सिंघल, जीड़ी गुप्ता, श्री कुमुार, जेसी अग्रवाल, केपी बिसोई, एकेसिंह, विपिन शर्मा, राजा आशिष, के विजयन, आरएस भंडारी, अमरसिंह भालोठियां, आनंदसिंह शेखावत, एसएमएस एचआर मैनेजर आरएन यादव, जीएम ईश्वर, सलाहकार ओपी शर्मा, केआर बैरवा, निरंज मीणा, एसके पुरोहित सहित कई अधिकारी व कर्मचार मौजूद थे।