Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुआ देवी हत्याकांड में दोषी मुलजिमों को तुरंत गिरफ्तार करने को लेकर किया थाने का घेराव

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के जाखल गांव के लोगों ने मीन सेना के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा के नेतृत्व में गुढ़ागौड़जी थाने के बाहर सुआ देवी हत्या कांड आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुढागौड़जी थाने  के बाहर जमकर जोर प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि 9 मई को 45 वर्षीय सुआ देवी का अपहरण कर ले गया। गुढ़ागौड़जी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। जिसके बाद अपहरण बलवीर सांसी गैंग ने किया था अगवा सुआ देवी के साथ गैंगरेप कर निर्मल हत्या कर लाश इंदिरा गांधी नहर में फेंकी दी। गुढ़ागौड़जी पुलिस प्रशासन गुमशुदगी दर्ज होने के बाद। हरकत में आ जाता तो आज सुआ देवी की निर्मन हत्या नहीं होती। जाखड़ गांव के लोगों ने मीन सेना के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन को 3 दिन में हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो होगा आंदोलन। गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने में मौजूद झुंझुनू एडिशनल SP नरेश मीणा, गुढ़ागौड़जी थाना अधिकारी अशोक चौधरी, की गई वार्ता 3 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।