खबर - राजेश वैष्णव
खाचरियावास। कुली गांव के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भव्य वेदी प्रतिष्ठा तीन दिवसीय महोत्सव आज से शुरू होगा। अध्यक्ष शांतिलाल गंगवाल ने बताया कि गुरुवार को नित्य अभिषेक, झंडारोहण, मंडप प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा शाम सात बजे सामूहिक आरती प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। शुक्रवार को सुबह नो बजे जैन मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी शांतिधारा पूजन यागमंडल विधान होगा शनिवार 30 जून को भव्य श्रीजी की रथयात्रा वेदी में श्रीजी विराजमान व ध्वज स्थापना एवं समापन कार्यक्रम होगा कार्यक्रम में स्थानीय व दूर दराज से शामिल होने जैन समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे।