खबर - राकेश सोनी
युवा नेता विक्रमसिंह जाखल ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
मनुष्य के जीवन में खेलो का है अहम महत्व जाखल
कोलसिया। कस्बे के गाँव जाखल में अलुसरी जोहडी के खेल मैदान में जाखल कप प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व युवा नेता विक्रमसिंह जाखल थे। आयोजको की ओर से मंचस्थ अतिथियो का पूष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। वही खिलाडियो व उपस्थित लोगो की ओर से समाजसेवी व युवा नेता विक्रमसिंह जाखल का नागरिक अभिनन्दन किया गया। युवा नेता विक्रमसिंह जाखल ने बोल के सोट मारकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये खिलाडियो से कहा कि खेल को अनुशासन में रहकर खेलना चाहिये। मनुष्य को अनुशासन ही महान बनाता है। खेलो से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। मनुष्य के जीवन के खेलो का अहम महत्व होता हैं। वही युवा नेता विक्रमसिंह जाखल ने कहा कि नवलगढ की राजनीति में बदलाव के लिये अब गाॅवो से भी बदलाव की धून सुनाई देने लग गई। इस बार के विधानसभा चुनाव में नवलगढ की राजनीति में बदलाव निश्चित होगा। नवलगढ की राजनीति में बदलाव से नवलगढ की राजनीति में विकास होगा। वही उपस्थित लोगो से कहा कि आप को भ्रमित करने की कोशिश की जायेगी। आप सब को उन लोगो से सावधान रहना है। और अपने मत का सही उपयोग करना है। कार्यक्रम के दौरान पप्पू जाखल, मोहम्मद शबीर, अजीज काजी, मौसिम खोखर, सिराज बेहलीम, शाहरूख गोरी, शाहरख काजी, सफीक बेहलीम, नेतराम डांगी, फूलाराम, बजरंगसिह सूबेदार, कबीर गौरी, हनीफ, बेहलीम, इस्माइल खोखर, रफीक काजी, मांगू चोपदार, साॅवरमल गोस्वामी, भगेरा से बिरजू रैबारी, हनुमान शेखावत, कजोडमल सैनी, हरीराम जाट, अम्मीलाल खेदड, गिरधारी खेदड, मामराज सैनी, मुकेश सैनी, समन्दर मेघवाल, सुरेश मेघवाल, नरेन्द्र मेघवाल, बुद्वराम खेदड, प्रदीप खेदड, बजरंगलाल खेदड सूबेदार, फूलचन्द खेदड पूर्व पंचायत समिति सदस्य, सुरेश बुगालिया, राजाराम बुगालिया, युसुफ, शोकत, तारीफ पंच, अली मोहम्मद मणियार, इकबाल, सफी मोहम्मद चिराग़ जाखल,सहित सैकडो की संख्या में ग्रामवासी गण मौजुद थे।