खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। उपखंड के बीलवा ग्राम की सरकारी स्कूल की छात्राओं का सम्मान झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल करेंगे खेतड़ी पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी दी कि गुरुवार को बीलवा सरकारी स्कूल की छात्राओं का सम्मान समारोह गुरुवार को बीलवा की सरकारी स्कूल में आयोजित किया जाएगा जिसमें पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी ,उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु सहित कई अधिकारी भाग लेंगे मीणा ने बताया कि सरकारी स्कूल की 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान समारोह करने की 1 वर्ष पूर्व घोषणा की गई थी इसी कड़ी में बीलवा ग्राम में यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। लगभग एक लाख तक के पुरस्कार छात्राओं को दिए जाएंगे। भीलवा की ही छात्रा को झुंझुनूं कलेक्टर ने भी अपनी कुर्सी पर बैठा कर प्रोत्साहित किया था। झुंझुनू कलेक्टर ने एक दिन पहले ही सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाया है उसमें यह सम्मान समारोह मील के पत्थर का काम करेगा।