खबर - विशाल पचलंगिया
प्रधान ढाका ने डूमरा में किये 20 लाख के विकाश कार्य की स्वीकृति जारी
राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर में प्रधान गजाधर ढाका ने की जनसुनवाई
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे किये वितरित
पंचायत सहायको को व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मनोरोगीयो के सर्वे के दिये निर्देश
डूमरा मुकुंदगढ़ -राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन आज डूमरा गांव में हुआ। शिविर में प्रधान गजधार ढाका ने जनसुनवाई की। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी, व योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। शिविर में उज्ज्वला योजना,भामाशाह कार्ड, खाद्य सुरक्षा,बिजली , पानी से सम्बंधित समस्याओं का मौके पर मौजूद अधिकारियों से निस्तारण करवाया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 15 गैस कनेक्शन वितरीत किये गए। इस अवसर पर पर प्रधान गजाधर ढाका उपखण्ड अधिकारी दुर्गाप्रशाद मीणा,नायब तहसीलदार अमीलाल मीणा,विकाश अधिकारी सुखदेव सिंह मंडावरिया रसद अधिकारी सुनीता चौधरी पीएचडी अधिकारी राकेश ओला, पंचयात प्रसार अधिकारी बंशीधर कालेर सरपंच बलकेश देवी,पंचयात समिति सदस्य अंजू देवी आदि मौजूद थे इस मौके प्रधान गजधार ढाका ने 10 लाख के विकाश कार्यो की स्वीकृति जारी की जिसमे मेन रोड से घीसा की ढाणी तक 10 लाख की सीसी सड़क व नवलगढ झुंझुनू सड़क के से देलसर सीमा तक ग्रेवल सड़क,व दुदाना के बॉस से कसेरू सीमा तक ग्रेवल सड़क की स्वीकृति जारी। इस मौके पर प्रधान ने सम्भोधित करते हुए कहा गांवो का सर्वागिण विकाश ही मेरी पहली प्रथमिक है। घोषणा नही काम करता हूं। ह इस मौके पर महेंद्र सिंह डूमरा विजयसिंह,मो. मुन्सी, सवारराम मुखराम महला,मुकेश महला,सूबेदार ख्यालीराम राधेश्याम,रामजीलाल राजेंद्र प्रसाद, सहित सेकड़ो ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही। इसमौके पर प्रधान गजाधर ढाका ने पंचयात सहायको व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मनोरोगियों के सर्वे के निर्देश दिए व तुरन्त प्रभाव से 7 दिवस में सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने के दिये आदेश।