Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेतड़ी जेलर मानसिंह को ए पी ओ

खबर - जयंत खांखरा 


खेतड़ी -सब जेल के जेलर मानसिंह बारठ को राजकीय कार्यों के चलते विभाग ने निलंबित कर दिया । जानकारी के अनुसार जेलर मानसिंह का प्रमोशन होने के कारण ट्रेनिंग के लिए चले गए , इसके बाद उनका ट्रांसफर सवाईमाधोपुर कर दिया गया था। जेलर  मानसिंह ने बताया कि घरेलू कारणों के चलते उन्होनें सवाईमाधोपुर ज्वाइन नही किया तथा यहां से रिलीव भी नही हो पाए। जेल विभाग ने अननियमितता एंव अनुशासनहीनता मानते हुए जेलर मानसिंह को निलंबित कर दिया। मामले की जांच जेल डीएसपी मोइनूदीन पठान कर रहे है।