Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जुआरियो पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

खबर - पवन शर्मा 
हजारो रुपयों की नगदी के साथ छह जुआरी गिरफ्तार 
सूरजगढ़  थाना इलाके के तोलासेही गांव में पुलिस ने जुआरियो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह जुआरियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब चालीस हजार की नगदी भी बरामद की है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि तोलासेही गांव में एक खेत के पास सार्वजानिक स्थान पर बड़ी संख्या में जुआरियो के ताशपति पर दाव लगाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर गांव के सत्यवीर धानक ,अभिषेक ,मदनलाल रामचंद्र और विक्रम धानक के साथ हरियाणा के जेवली गांव के लीलाराम धानक को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 39 हजार 545 रूपये भी बरामद किये है।