खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। कस्बे के बाबा शादीनाथ आश्रम पर रविवार को सांसद संतोष अहलावत के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया। इस दौरान आश्रम परिसर व तालाब परिसर का सन्तोष अहलावत की अगुवाई में पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ व स्थानीय लोगो ने श्रमदान किया। इस मौके पर राजेश नाथ महाराज ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र चैहान, पार्षद रूकमानंद सैनी ,पार्षद राकेश नांदवाला, पूर्व चैयरमैन नरेश वर्मा ,पार्वती देवी, नरेश नुनिया, सन्तोष कुमावत, उम्मेद, महेंद्र शर्मा ,मोंटू सोनी ,विनोद शर्मा ,कमल पालिया ,नत्थूराम, रामस्वरूप जांगिड़ , राजेन्द्र शर्मा, धर्मवीर चन्देलिया, सत्यवीर धीवां, राजपाल चैधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।