खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। बुहाना रोड से जाखोद रोड के मध्य करीब डेढ़ किमी जर्जर सड़क की मार झेल रहे स्थानीय लोगो को अब राहत मिलने वाली है। महीनो से इस जर्जर सड़क के सुधार के लिए मांग करते आ रहे लोगो को कल राहत मिल जाएगी। सार्वजानिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रोहिताश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की बुहाना रोड से जाखोद रोड तक दो करोड़ पांच लाख की स्वीकृत लागत से हो रही सड़क के नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास कल सोमवार सुबह नो बजे होगा। शिलान्यास कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत होंगी। रोहिताश कुमार ने बताया की सड़क सात मीटर चौड़ी और एक किमी सात सौ मीटर की दूरी तक बनेगी।