Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

‘‘एक कदम बचपन की ओर‘‘ कार्यक्रम के तहत,मनन चतुर्वेदी ने ली ब्लाॅक अधिकारियों की बैठक

सिरोही। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के द्वारा ‘‘एक कदम बचपन की ओर‘‘ कार्यक्रम के तहत जिले की पंचायत समिति रेवदर के सभा भवन में ब्लाॅक बाल संरक्षण इकाईयों के गठन एवं उनके प्रभावी रूप से संचालित करने के सम्बंध में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती मनन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। चतुर्वेदी द्वारा बाल संरक्षण इकाईयो के बेहतर क्रियान्वन हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारियों का आहवान किया गया। बच्चों से सम्बंधित अपराधो के प्रति जागरूक होने का कहा गया। उन्होंने बाल श्रम की स्थिति व टास्क फोर्स के गठन पर चर्चा कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बाल कल्याण समिति के द्वारा मुक्त कराए बच्चों को किशोर गृह में भेजने व उनका बेहत्तर पुनर्वास की बात की। पुलिस अधिकारियों से पाक्सो मंे लम्बित मुकदमों की वस्तु स्थिति  की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे बंधुआ व बाल मजदूरी से बच्चों को मुक्त कर उनका बेहत्तर पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के लिए बेहतर कार्यो के लिये निर्देश दिये गये। 
उन्होंने इस बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित, बीईईओ प्रहलाद सिंह,महिला एंव बाल विकास की उप निदेशक कमला परमार, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित, हमीर सिंह, बाबूराम, सम्पतराज लौहार, राधारानी विश्नोई, मीना सेवक, इलियास खान, डाॅ. गजेन्द्र चैधरी, भागीरथ विश्नोई , धेवरचन्द गर्ग, किशोर सिंह, मंगल सिंह आदि मौजुद थे।