खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -काफी दिनों की गर्मी के बाद बिसाऊ मैं करीब करीब 2:00 बजे के आसपास झमाझम बारिश हुई बरसात होने से गर्मी से मिली है राहत किसानों के खिले चेहरे बरसात करीब 15 मिनट तक हुई जिससे नगर पालिका प्रशासन की खुली पोल बस स्टैंड पर भरा पानी लोगों को आने-जाने में हुई भारी दिक्कत बिसाऊ के आस-पास के क्षेत्रों में भी बरसात होने के मिले समाचार किसान लगे है जुताई में