Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुंबई इंडियंस ने तीन विकेट से जीता फाइनल

खबर - अरुण मूंड 
बाडलवास में क्रिकेट प्रतियोगिता, दिनेश सुंडा ने बांटे पुरस्कार
झुंझुनूं। समीपवर्ती बाडलवास गांव में आदर्श शिशु क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा थे। फाइनल मैच में गब्बर क्रिकेट क्लब और मुंबई इंडियंस की टीमें भिड़ी। जिसमें मुंबई इंडियंस ने तीन विकेट से मुकाबला जीता। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगोपाल हालू ने की। सुंडा ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर विजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद व ट्राफी तथा उप विजेता को 7100 रुपए नगद व ट्राफी दी गई। मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार जमशेद को दिया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 42 टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लीलूराम हालू, विद्याधर महला, सत्यनारायण शर्मा, सुभाषचंद्र टीटी, रामावतार महला, रामकुमार हालू व सांवरमल हालू आदि मौजूद थे।