खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - नंगली सलेदी सिंह ग्राम पंचायत भवन में पुलिस जन सहभागिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा खेतड़ी नगर थाना अधिकारी किरण यादव ने ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस व ग्रामीणों का आपस में समन्वय से ही अपराधियों तक पहुंचा जा सकता हैं जिससे पुलिस तुरंत अपराधियों पर कार्यवाही कर सके उन्होंने यातायात नियमों के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी जिससे हादसों को रोका जा सके तथा ऑनलाइन व साइबर ठगी से बचाव के बारे में जानकारी दी उन्होंने समझाया प्रलोभन वाला फोन कॉल या कोई भी पत्र व्यवहार न किया जाए अगर ऐसा मामला सामने आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह व ग्रामीणों ने गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही इस पर पुलिस उप अधीक्षक ने भामाशाहों की मदद लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आश्वस्त किया ।