Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रीय कुम्हार महासभा की नगर कार्यकारिणी का गठन

खबर - पवन  शर्मा 
सूरजगढ़- कस्बे के वार्ड 20 में बुधवार देर शाम राष्ट्रीय  कुम्हार महासभा की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष बलबीर लुहानिवाल व विधानसभा प्रभारी संतोष कुमावत की सहमति से नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें में हीरालाल कांटी को अध्यक्ष ,श्रवण लुहानिवाल ,राकेश नानाल ,मुकेश नानवाल ,सांवरमल व नरेंद्र कांटीवाल को उपाध्यक्ष ,जसराम और लोकेश महामंत्री ,होशियार सिंह गुरी ,किशोरलीलाल सुनील को मंत्री ,शुभाष लूहानिवाल को कोषाध्यक्ष ,मनोज लोवाडिया को प्रवक्ता और ब्रजमोहन को कार्यालय प्रभारी मनोनीत किया गया है।