Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने की आवश्यकता - डा. गोदारा

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के सिंगनोर में चल रही के केसरिया किक्रेट क्लब के द्वारा आयेजित किक्रेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को केजीआई के अध्यक्ष डा.हरिसिंह गोदारा के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ.आयोजन समिति के मुकेश सेवा, विकास मील ने बताये कि बडा़ कुआं बालाजी खेल मैदान में आयेजित प्रतियोगिता में  बडवासी टीम विजेता व तोगडा टीम उपविजेता रही. प्रतियोगिता में पहले बडवासी टीम ने 113रन बनाकर तोगडा टीम को तीन रनों से हराया.विजेता को 7100रु की नगद राशी व प्रतीक चिन्ह तथा उपविजेता तोगडा को 4100 रु व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। समापन समारोह के संबोधित करते  मुख्यातिथ्य डा.गोदारा ने कहा कि  ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने की आवश्यकता है. उन्होंने अपना संस्थान के द्वारा ग्रामीण अंचल  में शिक्षा,स्वास्थय, खेल, सुविधा के विस्तार में योगदान की चर्चा की. अध्यक्षता गोरुराम कुलहरी ने की.विशिष्ट अतिथि संजय सिंह शेखावत ,जीवणराम शर्मा, सीताराम मीणा आदि थे कार्यक्रम में भारी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।