Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

40 साल बाद न्याय आपके द्वार शिविर में नूर मोहम्मद को मिला हक़

न्याय आपके द्वार शिविर में लोगो की समस्याओं के हो रहे है त्वरित समाधान: प्रधान 
राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर में भाजपाइयों ने की जनसुनवाई
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे किये वितरित
डूंडलोद-राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन आज डूंडलोद गांव में हुआ। शिविर में भाजपा के पदाधिकारियों ने जन सुनवाई की। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी, व योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। शिविर में उज्ज्वला योजना, भामाशाह कार्ड, खाद्य सुरक्षा,बिजली , पानी से सम्बंधित समस्याओं का मौके पर मौजूद अधिकारियों से निस्तारण करवाया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत  गैस चूल्हे वितरीत किये गए। शिविर में डूंडलोद इण्डेन गैस वितरक द्वारा 40 गैस कनेक्शन जरूरतमदों को दिए गए। वही शिविर में 40 साल बाद नूर मोहम्मद को अपना हक मिला। नूर मोहम्मद का पहले लालू बाद में कालू नाम से दर्ज था आज न्याय आपके द्वार शिविर में नूर मोहम्मद को अपना हक मिला।  इस अवसर पर पर प्रधान गजाधर ढाका उपखण्ड अधिकारी दुर्गाप्रशाद मीणा, तहसीलदार पूर्णसिंह,विकाश अधिकारी सुखदेव सिंह मंडावरिया dso   सुभाष चौधरी अधिशासी अधकारी सुनीता चौधरी पीएचडी अधिकारी राकेश ओला, समाजसेवी गिरधारी इन्दोरिया, भाजपा नेता रवि सैनी, सरपंच राधेश्याम सैनी, ठा. रघुवेन्द्र सिंह (बोनी बन्ना), हरफूल पुनिया, मनफूल पुनिया, शहर महामन्त्री मनीष विश्नोलिया,  सोटवारा पूर्व सरपंच गौरीशंकर जांगिड़,उमाशंकर शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि धीरसिंह माडासी,ठेकेदार अयूब, राजसिंह पुनिया,संजय जैन,संजय नायक,अविनाश खंडेलवाल, सचिन इन्दोरिया,राजू गहलोत,विकास सैनी,नारायण शास्त्री, सूरज जांगिड़, एम डी जमील सहित सेकड़ो ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही।