Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब जमाना बदल गया है हाथ जोड़ने का नहीं ......प्रेम प्रकाश सैनी

खबर - विकास कनवा 

उदयपुरवाटी कस्बे के शाकम्भरी मार्ग पर स्थित महात्मा ज्योतिबा स्टेडियम में 20 20 न्यू शाइनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता का कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश सैनी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के पूर्व घुमचक्कर सर्किल से वाहनों के काफिले के साथ मुख्य बाजार होते हुए DJ के साथ शाकम्भरी रोड पर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्टेडियम में पहुंचे। बाहर से आए हुए युवाओं को संबोधित किया। प्रेम प्रकाश सैनी ने संबोधित करते हुए युवाओं को कहा उठो मेरे वीर जवानों एक बार प्रलय मचा दो,, अब आने वाले समय में कमर कस नी होगी और कुछ नया करना ही पड़ेगा। आने वाले चुनाव में मेरे युवाओं कुछ नया करो अब। मीन सेना के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा ने कहा यह प्रेम प्रकाश नहीं आने वाले समय का उदयपुरवाटी का विकास है। ऐसा कार्य करवाना क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ करवाना प्रत्येक व्यक्ति के बस की बात नहीं है। यह व्यक्ति गांव गांव गली गली घर-घर जाकर हर व्यक्ति को जागरुक करने का कार्य कर रहा है। किसान की गरीब की बात करते हैं। इस दौरान नवयुवक युवाओं ने सभा स्थल पर ऊपर हाथ कर कर प्रेम प्रकाश सैनी का अभिनंदन किया। इस दौरान मीन सेना के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा, गुडा प्रकाश मीणा, उदयपुरवाटी उप चेयरमैन अमर सिंह मीणा, खटीक समाज के दिलीप असवाल, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि लालचंद सैनी, बद्रीप्रसाद सैनी, अरविंद कटारिया, सैनी समाज के अध्यक्ष दौलत राम सैनी,