Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोशाहार बनाने वाली महिलाओं का मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे- प्रधान गजाधर ढाका

प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण  में आज सोमवार  को खिरोड़ *   के अटल  सेवा केन्द्र में की जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान 
खिरोड़ - नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे  चरण में गांव खिरोड़ के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच, सरपंच पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों अभाव अभियोग व समस्याए सुनते हुए खाद सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पीने के पानी बिजली  संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों का समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। जिसमे    उपखंड़ अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा तहसीलदार पूर्णसिंह  विकाश अधिकारी सुखदेव सिंह मंडावरिया पीओ सिसराम डूडी रसद अधिकारी सुनीता चौधरी व समस्त अधिकार मौजूद थे  इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर वार्ड नं 11 श्यामलाल मेघवाल के घर से ज्ञानसरोवर स्कूल तक पाइप लाइन डलवाने घोषणा की व वार्ड नॉ 11 में रामसर जोहड़ के पास पानी की टंकी बनाने की घोषणा की व तुर्कानी जोहड़ी मालियो की ढाणी में पानी की टंकी बनाने की घोषणा की प्रधान ने सम्भोधित  करते हुए कहा कि गांवो का विकाश ही मेरी पहली प्राथमिकता है।इस मौके पर सरपंच सनेह कवर, पूर्व सरपंच सतीश भीचर, पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा,पूर्व सरपंच गोरुराम खायलिया, उप सरपंच यूसुफ अली,सरपंच पदतिनिधि धर्मवीर सिंह,रणवीर गुजर, अर्जुनराम गुर्जर, सहकारी समिति के अध्य्क्ष शिविर सिंह,हरफूलसिंह मिठारवाल दीपक,कुलदीप, आदि मौजूद थे।

 स्कूलों में लिया व्यवस्थाओं का जायजा 
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधान  राजकीय आदर्श उच्च मा.विद्यालय खिरोड़ में रूबरू हुए जिसमे स्कूल में पीने के पानी की मांग पर प्रधान ने ट्यूबवेल बनाने की घोषणा की व  एक अनूठी पहल करते हुए सरकारी विद्यालय में पोशाहार बनाने वाली महिलाओं का सॉल व माल्यर्पण कर समान किया क्योंकि वो इतने कम पैसों में जो सेवा दे रही ह उनको धन्यवाद दिया व जल्द ही यसस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलकर इनका मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रखेंगे। एव  भारूका राजकीय मा. बालिका विद्यालय में  रूबरू हुए व राजकीय उ प्रा विद्यालय केमरी की ढाणी में छत की मरमत कराने की घोषणा की  राजकीय उच्च प्रा विद्यालय में हेडमास्टर नही होने की मांग पर जल्द ही लगवाने  की घोषणा की     व व्यवस्थाओं का जायजा भी  लिया विधार्थियो व शिक्षकों से रूबरू होकर विद्यालय विकाश को लेकर चर्चा की।प्रधानाचार्या ने  आभार प्रकट किया इस मौके पर पंच मोहन कंवर,पंच सुसील सेन,जुगलकिशोर,प्रहलाद, पूर्व सैनिक फूलचंद गढ़वाल परसुराम थोरी, बहादुर सिंह मिठारवाल,अशोक गढ़वाल,हरिराम गढ़वाल,भेरूसिंह गढ़वाल,महेश कुमार आ आदि ग्रामीण मौजूद थे