Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युवा समाजसेवी सुभाष भारतीय के जन्मदिवस पर होगा निशुल्क जांच परामर्श शिविर का आयोजन

खबर - राजेश वैष्णव  
दातारामगढ़ -युवा समाजसेवी सुभाष भारतीय के जन्मदिवस पर होगा निशुल्क जांच परामर्श शिविर का होगा आयोजन। दातारामगढ़ में पहली बार जन्मदिवस पर सोमवार को समाजसेवी सुभाष भारतीय के पहल पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दातारामगढ़ में निशुल्क जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टी स्पेशयलिटी ग्लोबल हार्ट एवं जनरल हास्पिटल जयपुर तथा आई हॉस्पिटल के द्वारा ह्रदय रोग, स्त्री रोग, दन्त रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, फिजियोथेरेपी, फिजिशियन व शिशु रोग परामर्श, ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ई. सी.जी , बी.एम. डी.जांच की जाएगी। इस अवसर पर 2 दर्जन से अधिक डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। यह जानकारी समाज सेवी सुभाष भारतीय ने दी।