Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का आयोजन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़। पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रधान शुभाष पुनिया ने की। बैठक का शुभारंभ विकास अधिकारी रामनिवास जाट ने गत बैठक की पुष्टी के साथ किया। जिला परिषद सदस्य सोमवीर लाम्बा ने दीनदयाल उपाध्याय जीवन ज्योति योजना में दिए जा रहे विधुत कनेक्शन में ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी से इधर उधर विधुत पोल लगाने का मुद्दा उठाया। पंचायत समिति सदस्य रतनसिंह ने बलोदा पीएचसी को पीपीपी मोड़ पर दिए जाने की कार्रवाई में चिकित्सा विभाग द्वारा ढिलाई बरतने का आरोप लगाया जिस पर सदन ने भी नाराजगी जताई। पंचायत समिति सदस्य पवन मावंडिया ने डालमियां की ढाणी में विधुत टूटे विधुत पोल को ठीक कराने की मांग की।पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल यादव ने लोटीया  से जाखोद बाईपास 50 फुट सड़क को राजस्व रिकॉर्ड में लिए जाने का मुद्दा उठाया। पंचायत समिति सदस्य जुगती राम ने खालवा की ढाणी में ट्यूबवेल है मगर चालू नहीं है विद्युत कनेक्शन की बात कही तो बैठक में मौजूद विधुत विभाग के एईएन ने बताया कि डिमांड नोटिस जमा कराए जाने पर ही कनेक्शन दिया जाएगा इस पर जलदाय विभाग के  एईएन ने बताया कि उनके विभाग ने वहां पूर्व में ही कनेक्शन ले रखा है डिमांड नोटिस जमा नहीं हो सकता जिस पर प्रधान सुभाष पूनिया ने कहा यदि पूर्व में कनेक्शन ले रखा है तो डिमांड नोटिस नहीं दिया जा सकता समस्या का शीघ्र हल करें। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन पटल पर रखा व विकास कार्यों पर चर्चा की। जिसके बाद जाखोद एएओ सर्किल के नीचे 10 ग्राम पंचायतों में बाजरा की फसल के लिए प्रति व्यक्ति 4 किलो बाजरा की लॉटरी निकाली गई जिसमें महपालवास ग्राम पंचायत को चयनित किया गया इसके अलावा ग्राम पंचायत जीणी और लाखु को मूंग तथा बाजरे के लिए चयनित किया गया। बैठक में सांख्यिकी अधिकारी अमीलाल ,पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रोहिताश कुमार ,पीओ सुखदेव सिंह ,सरपंच फोरम के अध्यक्ष वीरसिंह खरडिया ,पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ,राजेंद्र शर्मा ,सरपंच पुष्पा भारती ,राजेंद्र शर्मा ,बीईईओ महेंद्र सिंह भालोठिया ,ममता पूनिया ,सरोज श्योराण सहित अन्य अधिकारी और जन प्रतिनधि मौजूद थे।